Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशसंपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने की सदर तहसील में जन सुनवाई

संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने की सदर तहसील में जन सुनवाई

संपूर्ण समाधान दिवस में विलंब से आने पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी का वेतन काटने का निर्देश

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की उपस्थिति में सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें फरियादियों ने अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया।

सदर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में कुल 53 प्रकरण आये जिनमें से 7 प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 46 प्रकरणों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को अग्रसारित कर दिया गया है। सदर तहसील में जो प्रकरण प्राप्त हुए उनमें राजस्व विभाग के सर्वाधिक 23, पुलिस के 13, विकास विभाग के 7 व अन्य विभाग से 10 प्रकरण संबंधित थे।

नरहरपट्टी के ग्रामीणों ने मनरेगा कार्य को मशीन से कराने तथा अकारण अंत्योदय कार्ड से नाम काटने की शिकायत की, जिस पर डीएम ने जिला विकास अधिकारी को मौके पर जाकर प्रकरण का निस्तारण करने का निर्देश दिया। सकरापार खुर्द निवासी खदेरू ने वृद्धावस्था पेंशन से जुड़ी शिकायत की, जिस पर डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। संपूर्ण समाधान दिवस पर मुख्यता चक रोड, भूमि पट्टा, राशन कार्ड, भूमि पैमाइश, विद्युत विभाग से जुड़ी समस्यायें आई। जिलाधिकारी ने प्रत्येक समस्या को गंभीरतापूर्वक सुना और उसके निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

संपूर्ण समाधान दिवस पर विलंब से आने पर डीएम ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ दिनेश चौरसिया के एक दिन का वेतन काटने तथा कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश दिया। साथ ही बिना अवकाश स्वीकृत कराये एवं बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति लिए संपूर्ण समाधान दिवस में पर आने पर उप निदेशक कृषि कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक पंकज कुमार मिश्रा को डीएम ने कड़ी फटकार लगाई और उनके एक दिन की वेतन कटौती के साथ स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी बिना अवकाश स्वीकृत कराये एवं सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना नहीं आये।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कानून व्यवस्था से जुड़े प्रकरणों की सुनवाई की। उन्होंने कहा कि पुलिस अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जनसमस्याओं का समाधान करें।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने पुनरोद्धार के पश्चात तहसील सभागार के कक्ष का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ राजेश झा, एसडीएम सौरभ सिंह, सीओ श्रीयश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, तहसीलदार आनंद नायक, डीपीआरओ अविनाश कुमार, डीएसओ संजय पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, बीएसए हरिश्चन्द्र नाथ,नायब तहसीलदार धर्मवीर सिंह, मुकेश वर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments