कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि, राज्य सरकार के पेंशनरो की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई एवं निराकरण हेतु प्रत्येक वर्ष की भाँति, इस वर्ष भी 17 दिसम्बर को जनपद कुशीनगर के कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मो० जफर एवं विकास चन्द, उपजिलाधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। समन्वय प्रवीण कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा किया गया, पेंशनर्स दिवस में जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्ष मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा), वित्त एवं लेखाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा), क्षेत्रिय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी, सहायक आयुक्त स्टाम्प, अधि0अभि0 ग्रामीण अभियन्त्रण, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अधि0अभि0 निर्माण खण्ड, जिला गन्ना अधिकारी, जिला कमाण्डेड होमगार्ड, जनपद न्यायालय, जिला बचत अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्राचार्य क्रिड़ाधिकारी, सहायक अभियोजन अधिकारी एवं कोषागार के समस्त कोषकर्मी उपस्थित रहें। पेंशनर्स डायट, जिला दिवस में जिन पेंशनरो ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज