Tuesday, December 23, 2025
Homeआजमगढ़अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सिपाही की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सिपाही की मौत

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव फूलपुर पुरवा निवासी, शाहजहांपुर जिले के सदर कोतवाली में पीआरवी 112 में तैनात पुलिसकर्मी की, गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस ने हेडकांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना जैसे ही परिवार को मिली घर में कोहराम मच गया।
सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव फूूलपुर पुरवा निवासी संदीप यादव (35) पुत्र अभिमन्यु यादव, शाहजहांपुर जिला के सदर कोतवाली में इस समय पीआरबी 112 पर तैनात था।
गुरुवार की शाम को नगर चौकी से रात्रि ड्यूटी के लिए अपनी बाइक से निकले थे कि, रास्ते में नगरिया मोड़ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हेड कांस्टेबल संदीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गये, सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस संदीप को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गई। जहां डाक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। संदीप की 2005 में फैजाबाद पुलिस लाइन से भर्ती हुई थी, तब से वह लगातार फैजाबाद में कांस्टेबल पद पर कार्यरत थे, वहां से संदीप का ट्रांसफर शाहजहांपुर जनपद के लिए हो गया। तब से वह अलग-अलग थानों में रहकर ड्यूटी कर रहे थे, गुरुवार की रात आठ बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। इसकी सूचना घर वालो को मिली, तो कोहराम मच गया। सूचना पर शाहजहांपुर पहुंचे परिवार के लोगों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया। संदीप का शव पैतृक गांव में देर शाम तक पहुंचने की संभावना है। संदीप को एक पुत्री और एक पुत्र है। पत्नी कविता व बच्चों के साथ वह शाहजहांपुर में रहते थे, संदीप तीन भाई और दो बहन में दूसरे नंबर पर थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments