मिर्जापुर (राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र द्वारा शुक्रवार को सुबह तीन बेहतर कार्य किए, जिसमे निर्धारित कार्यक्रम के तहत परेड की सलामी ली व परेड का निरीक्षण किया। जिसमें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु लगवाई गयी दौड़ कराया गया,पुश-अप,अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने, हेतु करवाया गया ड्रिल व बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस कर्मियो को सम्मानित भी किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार की, साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की ली गयी सलामी, व परेड का निरीक्षण किया, तत्पश्चात् जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने हेतु लगवाई गयी दौड़ तथा कराया गया पुश-अप, अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल तथा शस्त्र कवायद सहित दंगा निरोधक उपकरणों के प्रयोग की जानकारी देते हुए कराया गया अभ्यास। साप्ताहिक परेड के दौरान जनपद के थानों से आये वाहनों, अग्निशमन व पीआरवी वाहनों का किया गया निरीक्षण, वाहनों पर लगे हूटर, लाइट व दंगा नियंत्रण उपकरणों की क्रियाशीलता को चेक कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश पुलिस लाइन निरीक्षण के क्रम में विभिन्न शाखाओं के रजिस्टरों तथा अभिलेखों को चेक करते हुए, सम्बन्धित को अभिलेखों के अद्यतन रखने के लिए एवं पुलिस लाइन मेस , कार्यालय, बैरक,आवासीय परिसर आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं समुचित रख-रखाव के निर्देश दिए गये ।पुलिस अधीक्षक
द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पीआरवी-1086 के पुलिसकर्मियों को, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित जिसमे पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में संचालित पीआरवी-1086 के पुलिसकर्मियों को सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक यूपी-112 मुख्यालय, लखनऊ के प्रशस्ति पत्र को प्रदान कर सम्मानित किया गया, पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि बीते दस दिन पूर्व छः दिसम्बर को रात्रि करीब 12 बजकर.50 मिनट पर थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत टैम्पों के सामने अचानक जानवर आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया था, जिसमें सवार 05 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हे तुरंत जानकारी होने पर पीआरवी-1086 की पुलिस टीम मे कमाण्डर – आदित्य नारायण मिश्रा, सब कमाण्डर अमरनाथ पाण्डेय, व .पायलट संजय कुमार द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर, एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाकर जान बचायी गयी थी।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि