July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पेंशनर्स दिवस के अवसर पर आयोजित होगा कार्यक्रम

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)lवरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज ने बताया कि पेंशनर्स दिवस के अवसर पर 17 दिसंबर को प्रातः दस बजे विकास भवन के गांधी सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन होगा।

वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि आयोजन में समस्त कार्यालयाध्यक्ष अथवा कार्यालय के वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने जिले के सभी पेंशनर्स संगठनों से अनुरोध किया है कि उक्त अवसर पर पेंशन से संबंधित समस्याओं से अवगत कराएं एवं सुझाव भी दें। समस्त विभागाध्यक्ष एवं कार्यालयाध्यक्ष इस अवसर पर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित रहेंगे।