गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) थाना समाधान दिवस चिलुआताल थाने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु की अध्यक्षता में आए हुए थाना अंतर्गत समस्त फरियादियों की समस्याओं को सुना गया जमीनी विवाद मामले में राजस्व व पुलिस की टीम गठित कर विवादित स्थल पर रवाना किया गया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु ने थाना प्रभारी चिलुआताल व संबंधित राजस्व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी भी विवादित मामले में बगैर संयुक्त टीम के कोई भी विवादित स्थल पर ना जाए और किसी भी फरियादी को बेवजह थाने का चक्कर ना लगवाया जाए। आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निराकरण गुणवत्ता युक्त बगैर किसी भेदभाव के निस्तारण करें। जिससे फरियादियों की समस्याओं का समय बद्ध तरीके से निराकरण हो सके। अगर किसी भी फरियादी को किसी कर्मचारी द्वारा बेवजह परेशान किया जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती
पंचायत भवन चोरों के निशाने पर