बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पोस्टमास्टर जनरल की प्रेरणा से गोरखपुर परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं गोरखपुर बी.बी. शरण के नेतृत्व व डाकघर बहराइच के अधीक्षक हिमांशु तिवारी निर्देशन में बहराइच डाक मण्डल में व्यवसाय अर्जन हेतु आयोजित डाकघर बचत बैंक मेगा मेला के दौरान 15339 बचत खातों के साथ रू. 6,24,447=00 डाक जीवन बीमा/ग्रामीण डाक जीवन बीमा प्रीमियम का व्यवसाय अर्जित किया गया। मेले के दौरान निदेशक शरण ने अन्य अतिथियों के साथ सुकन्या समृद्धि योजना के अन्तर्गत खोले गये खातों की पासबुकों का वितरण किया गया। साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष में पीएलआई. आरपीएलआई, आईपीपीबी एवं खाता खोलने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर निदेशक शरण ने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आहवान किया कि विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं को जन-जन तक पहुॅचाएं। सहायक अधीक्षक सदर ए.के. पाण्डेय द्वारा डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। अधीक्षक डाकघर बहराइच मण्डल हिमांशु तिवारी ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया जबकि कार्यक्रम के अन्त में पोस्टमास्टर संतोष सिंह ने सभी उपस्थिति के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर निरीक्षक डाकघर भिनगा पी.पी. त्रिपाठी, नानपारा के भीम प्रसाद, कैसरगंज के आर.डी. यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी, रामजी, ललित, अखण्ड, सन्तोष, सलिल, तरूण वर्मा, सुजाता सिंह, अवधेश, बैजनाथ, विजय तिवारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज