July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डिम्पल यादव की ऐतिहासिक जीत पर सपा नेताओं ने दी बधाई

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को बेतियाहाता स्थित सपा कार्यालय पर, उपचुनाव में डिम्पल यादव के ऐतिहासिक जीत पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव व निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी सहित सभी उपस्थित पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। सांसद डिंपल यादव की जीत पर, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने बधाई देते हुए कहा कि, यह नेताजी की जीत है, तथा उनके आदर्शो की जीत है, प्रशासन के रोकने और उत्पीड़न के बाद भी जनता ने बढ़चढ़ कर मतदान किया, और ऐतिहासिक जीत दिलाई। नेताओ ने जनता के प्रति ह्रदय से आभार व्यक्त कीया।