नगर मजिस्ट्रेट व अपर पुलिस अधीक्षक ने किया बाबा काल भैरव का पूजन
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।
शहर के त्रिमुहानी घाट श्मशान पर स्थित श्री श्री महाकाल भैरव मंदिर के पंचम त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन महाराजाधिराज बाबा महाकाल भैरव की नगर भ्रमण यात्रा निकाली गई। नगर भ्रमण यात्रा का बाबा के भक्तों ने पुष्प वर्षा नारियल आहुति एवं मिष्ठान भोग से स्वागत किया।श्री श्री काल भैरव श्मशान घाट सेवा मण्डल के तत्वाधान में शहर के स्वर्ग धाम त्रिमुहानी घाट स्थित महाकाल भैरव मन्दिर पर पंचम वार्षिकोत्सव का आयोजन चल रहा है। जिसके क्रम में आयोजन के दूसरे दिन महाराजाधिराज बाबा महाकाल भैरव की नगर भ्रमण यात्रा निकाली गई। सर्वप्रथम दोपहर 12 से सायं 5 बजे तक मन्दिर में बाबा का अभिषेक हुआ तत्पश्चात पुष्पों से सजे रथ में सवार होकर बाबा नगर भ्रमण के लिये निकले।रथ पर विराजित होने से पूर्व नगर मजिस्ट्रेट ज्योति रॉय व अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानजंय सिंह ने बाबा महाकाल भैरव का पूजन कर सम्पूर्ण नगरवासियों के लिए सुख एवं शांति की कामना की।यह यात्रा त्रिमुहानी घाट स्थित मन्दिर से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। स्थान-स्थान पर नगर भ्रमण यात्रा का पुष्प वर्षा नारियल आहुति एवं मिष्ठान भोग लगाकर भक्तों ने स्वागत किया। पूरी यात्रा में बम बम भैरव के जयघोष एवं ढोल ताशे डमरू व शंख ध्वनि गुंजायमान हो रहे थे। यात्रा में शामिल भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। श्मशान घाट से शुरू हुई यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई जब शहर के पांडवकालीन श्री सिद्धनाथ महादेव मन्दिर पहुँची भक्तजनों ने हर हर महादेव के गगनभेदी जयघोष से पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया।यहां पर कामरूप कामाख्या से पधारे महाभैरवाचारी साधक अघोरी बाबा श्री श्री भैरव गौरव जी महाराज ने भगवान महादेव का षोडशोपचार पूजन किया। तत्पश्चात यात्रा पुन शुरू हुई । यहीं से यात्रा शहर के गुदड़ी किला स्थित श्री श्री माँ काली कोटिन मन्दिर पहुँची जहां माँ का पूजन अर्चन किया गया। पूजनोपरांत यात्रा पुन अपने गन्तव्य को रवाना हुई। यात्रा में संयोजक शाक्त ईशान रजनीश उज्जैन से आये गजेन्द्र व्यास,प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र बहादुर सिंह,प्रभारी निरीक्षक फखरपुर राजेश कुमार सहित अन्य चौकी क्षेत्रों के प्रभारी मौजूद रहे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष