Wednesday, January 28, 2026
HomeNewsbeatसी.बी. एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

सी.बी. एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

7। जनपद के भानपुर क्षेत्र अंतर्गत बरगदवा गांव स्थित सी.बी. एकेडमी विद्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जिसके माध्यम से लोगों को संविधान और राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संविधान हर भारतीय का सबसे बड़ा हथियार है, जो नागरिकों की आवाज और अधिकारों का सुरक्षा कवच है। इसी मजबूत नींव पर भारतीय गणतंत्र खड़ा है।
उन्होंने आगे कहा कि समानता और सौहार्द से ही गणतंत्र सशक्त होगा। संविधान की रक्षा करना ही भारतीय गणतंत्र की रक्षा है और यही हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुशीला शर्मा, अध्यापक शिवकरण चौधरी, भुइधर चौधरी, अजय कुमार यादव, सोभा, रीमा, निरुपमा सहित अन्य अध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments