US-Iran Tensions: ईरान में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिका-ईरान के बीच गहराते टकराव के संकेतों के बीच भारत की निजी विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने रविवार को जानकारी दी कि मौजूदा हालात को देखते हुए उसने त्बिलिसी (जॉर्जिया) और अल्माटी (कजाकिस्तान) के लिए अपनी उड़ान सेवाएं रद्द कर दी हैं। इंडिगो के अनुसार, यह निर्णय यात्रियों और फ्लाइट क्रू की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
इंडिगो की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 25 जनवरी को दिल्ली से त्बिलिसी और मुंबई से अल्माटी जाने वाली तथा वहां से लौटने वाली सभी निर्धारित उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह फैसला मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए एहतियातन उठाया गया कदम है और यात्रियों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
ईरान तनाव का विमानन सेवाओं पर असर
इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी अपने आधिकारिक बयान में कहा कि वह ईरान और उसके आसपास के क्षेत्रों में हो रहे घटनाक्रमों पर लगातार नजर बनाए हुए है।
कंपनी के मुताबिक, ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के कारण क्षेत्रीय हवाई मार्गों पर जोखिम बढ़ गया है, जिसको ध्यान में रखते हुए उड़ानों की समय-सारिणी में अस्थायी बदलाव किए गए हैं।
कुछ उड़ानों में दोहा में फ्यूल स्टॉप
इंडिगो ने जानकारी दी कि सुरक्षा कारणों से 26 जनवरी को त्बिलिसी, अल्माटी, बाकू (अजरबैजान) और ताशकंद (उज्बेकिस्तान) से आने-जाने वाली कुछ उड़ानें दोहा (कतर) में थोड़े समय के लिए रुक सकती हैं।
यह रुकावट ईंधन भरने और रूट मैनेजमेंट के उद्देश्य से होगी, ताकि विमानों को संभावित जोखिम वाले हवाई क्षेत्रों से दूर रखा जा सके।
ये भी पढ़ें – BCCI अध्यक्ष का 84 वर्ष की उम्र में निधन
एहतियाती कदम, स्थिति सामान्य होने पर समीक्षा
विमानन कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कदम पूरी तरह से एहतियाती है और जैसे ही हालात सामान्य होते हैं, उड़ान सेवाओं की दोबारा समीक्षा की जाएगी।
इंडिगो ने कहा कि वह हालात का आकलन लगातार कर रही है और सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर विशेषज्ञ एजेंसियों के साथ समन्वय बनाए हुए है।
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
इंडिगो ने प्रभावित और यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर जांच लें।
कंपनी ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे किसी भी ताजा अपडेट के लिए इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर नजर बनाए रखें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
सैन्य टकराव में बदलने का अंदेशा
गौरतलब है कि ईरान और अमेरिका के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र में हालिया घटनाओं के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि यह स्थिति किसी बड़े सैन्य टकराव में भी बदल सकती है।
इसी भू-राजनीतिक अनिश्चितता के चलते अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियां अपने ऑपरेशंस और रूट्स में बदलाव कर रही हैं, ताकि यात्रियों और विमानन कर्मियों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो।
अंतरराष्ट्रीय विमानन उद्योग पर असर
ईरान के आसपास के हवाई क्षेत्र को लेकर पहले भी कई बार अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस सतर्कता बरत चुकी हैं। मौजूदा हालात में इंडिगो जैसी कंपनियां अपने विमानों को संवेदनशील क्षेत्रों से दूर रखने के लिए रूट डायवर्जन, फ्यूल स्टॉप और फ्लाइट कैंसिलेशन जैसे कदम उठा रही हैं।
यह फैसला दिखाता है कि बदलते वैश्विक हालात का सीधा असर विमानन उद्योग पर पड़ रहा है।
सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
इंडिगो ने दोहराया कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा से बड़ा कोई भी व्यावसायिक निर्णय नहीं है। कंपनी का कहना है कि वह स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और जरूरत पड़ने पर आगे भी उड़ानों को लेकर उचित निर्णय लिए जाएंगे।
Read this: https://ce123steelsurvey.blogspot.com/2025/10/action-research.html?m=1
