देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के दूसरे दिन जनपद देवरिया में कृषि, ग्रामीण विकास और जनकल्याण योजनाओं का समन्वित स्वरूप देखने को मिला। राजकीय इंटर कॉलेज, देवरिया परिसर में जनपद स्तरीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों, लाभार्थियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बड़ी सहभागिता रही।
कार्यक्रम के दौरान कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन कर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने गए। यह आयोजन किसानों को नवीन कृषि तकनीकों, सरकारी योजनाओं और स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा।
किसानों की आय बढ़ाने पर सरकार का फोकस
अपने संबोधन में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुआयामी प्रयास कर रही है। आधुनिक कृषि तकनीक, यंत्रीकरण, फसल विविधीकरण तथा कृषि को मत्स्य पालन और पशुपालन से जोड़कर किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
उन्होंने किसानों से वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाने और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने की अपील की।
लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और स्वीकृति पत्र
कार्यक्रम में कृषि एवं मत्स्य विभाग सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए, जिससे मत्स्य पालन के क्षेत्र में रोजगार और आय के नए अवसर सृजित होंगे।
आयुष्मान कार्ड वितरण से स्वास्थ्य सुरक्षा को बल
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इन कार्डों के माध्यम से लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। यह योजना ग्रामीण और जरूरतमंद परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत आधार बन रही है।
‘देव हल्दी’ उत्पाद का शुभारंभ
मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह के व्यक्तिगत प्रयास एवं नवाचार के तहत जनपद की स्थानीय हल्दी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘देव हल्दी’ नामक नए उत्पाद का शुभारंभ किया गया। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय किसानों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराना और देवरिया को एक कृषि ब्रांड के रूप में स्थापित करना है। उपस्थित किसानों और जनप्रतिनिधियों ने इस प्रयास की सराहना की।
महिला एवं बाल विकास से जुड़े कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान छह माह के बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया तथा गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार वितरित किया गया। इससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सरकारी प्रतिबद्धता स्पष्ट दिखाई दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा
सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के अंतर्गत फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के लिए 40 प्रतिशत अनुदान पर चयनित कृषकों को ट्रैक्टर की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई। इससे खेती की लागत घटाने और उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
कृषि और ग्रामीण विकास का सशक्त मंच
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा आलोक पांडे, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य, जिला कृषि अधिकारी उदय शंकर सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विजय मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन पंकज शुक्ला ने किया। देवरिया में आयोजित यह किसान मेला और कृषि प्रदर्शनी कृषि, ग्रामीण विकास और सामाजिक कल्याण का सशक्त मंच बनकर उभरी, जिसने किसानों को नई दिशा और नए अवसर प्रदान किए।
