गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद गोरखपुर में चल रहे एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान के तहत मतदाता सूची से जुड़े दावों और आपत्तियों का निस्तारण लगातार किया जा रहा है। गोरखपुर सदर तहसील सभागार में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पीठासीन अधिकारियों के समक्ष मतदाता अपने साक्ष्यों के साथ उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा रहे हैं।
कई पीठासीन अधिकारियों की तैनाती
सदर तहसील में इस कार्य को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए कई पीठासीन अधिकारियों की तैनाती की गई है। इनमें
ज्ञान प्रताप सिंह, सुनील सिंह, आकांक्षा पासवान, अरविंद नाथ पांडे और देवेंद्र यादव शामिल हैं। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों से आए मतदाताओं की शिकायतें सुनते हुए नियमानुसार दावों और आपत्तियों का निस्तारण कर रहे हैं।
नाम जोड़ने और संशोधन के लिए पहुंच रहे लोग
तहसील सभागार में रोजाना बड़ी संख्या में नागरिक पहुंच रहे हैं।
• कोई नया नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन कर रहा है
• तो कोई नाम, पता, आयु या अन्य विवरणों में हुई त्रुटियों को ठीक कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर रहा है
मतदाताओं को आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड सहित अन्य वैध अभिलेख साथ लाने की सलाह दी जा रही है, ताकि मामलों का त्वरित निस्तारण किया जा सके।
ये भी पढ़ें – Maharajganj News: गोवध निवारण अधिनियम में वांछित तीन गिरफ्तार, बरगदवां पुलिस–एसओजी–स्वाट का संयुक्त अभियान सफल
साक्ष्यों की जांच के बाद हो रहा निर्णय
पीठासीन अधिकारियों द्वारा प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से सुना जा रहा है। प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच के बाद यदि दावा या आपत्ति सही पाई जाती है तो उसे स्वीकार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिन मामलों में दस्तावेज अधूरे होते हैं, वहां आवेदकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर अगली तिथि पर पूर्ण अभिलेखों के साथ आने को कहा जा रहा है।
व्यवस्था सुचारु, मतदाताओं को राहत
मतदाताओं का कहना है कि शुरुआत में एसआईआर को लेकर भ्रम और परेशानी थी, लेकिन अब सदर तहसील सभागार में व्यवस्था सुचारु होने से राहत मिल रही है। अलग-अलग पीठासीन अधिकारियों की मौजूदगी से भीड़ का दबाव कम हुआ है और कार्य अपेक्षाकृत तेजी से हो रहा है।
बुजुर्गों, महिलाओं और दूर-दराज से आए मतदाताओं के लिए बैठने और मार्गदर्शन की भी उचित व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ें – यूजीसी एक्ट संशोधन ‘काला कानून’, शिक्षा की स्वतंत्रता पर सीधा हमला : रामइकबाल सिंह
प्रशासन का उद्देश्य: शुद्ध और त्रुटिरहित मतदाता सूची
प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि एसआईआर अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रहे। इसी लक्ष्य के तहत गोरखपुर सदर तहसील में दावे और आपत्तियों का निस्तारण पूरी पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ किया जा रहा है।
