Sunday, January 25, 2026
HomeNewsbeatHyderabad Crime News: शक में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या,...

Hyderabad Crime News: शक में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या, व्हाट्सएप स्टेटस डालकर किया जुर्म कबूल

हैदराबाद/तेलंगाना। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बोराबंडा इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शक के आधार पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और इसके बाद व्हाट्सएप स्टेटस डालकर खुद अपराध कबूल कर लिया। यह सनसनीखेज वारदात बोराबंडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के राजीव गांधी नगर की है।

पत्नी की कमाई पर निर्भर था आरोपी

पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान अंजनेयुलु के रूप में हुई है, जिसने अपनी 34 वर्षीय पत्नी सरस्वती की हत्या की। दोनों मूल रूप से तेलंगाना के वनपर्थी जिले के रहने वाले थे और उनकी शादी वर्ष 2013 में हुई थी। दंपती के दो छोटे बच्चे हैं।

सरस्वती एक आईटी कंपनी में हाउसकीपिंग सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थीं और उसी की कमाई से परिवार का खर्च चलता था। वहीं आरोपी अंजनेयुलु बेरोजगार था और पत्नी पर लगातार शक करता था, जिससे वह उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहता था।

बदलने का झांसा देकर पत्नी को घर लाया

लगातार प्रताड़ना से तंग आकर सरस्वती कुछ समय पहले अपने मायके चली गई थी। 17 जनवरी को आरोपी ने खुद को बदलने का भरोसा दिलाकर पत्नी को वापस घर ले आया, लेकिन यह वादा झूठा साबित हुआ।

ये भी पढ़ें – अमेरिकी दबाव बनाम नियम-आधारित व्यवस्था: भविष्य का संघर्ष

सोते समय रोलिंग पिन से हमला

सोमवार रात जब सरस्वती गहरी नींद में थी, तब अंजनेयुलु ने रोलिंग पिन (बेलन) से उसके सिर पर जोरदार वार किया। गंभीर चोट लगने से सरस्वती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त पास में सो रहे बच्चे जाग गए, लेकिन आरोपी ने यह कहकर उन्हें शांत कर दिया कि उनकी मां सो रही है और फिर घर से फरार हो गया।

बच्चों ने देखा खून से लथपथ शव

कुछ देर बाद बच्चों ने अपनी मां को खून से लथपथ और निश्चल अवस्था में देखा तो वे घबरा गए। उन्होंने तुरंत अपने मामा सुधाकर को सूचना दी, जिसके बाद 100 डायल पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

व्हाट्सएप स्टेटस में किया अपराध कबूल

इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के बाद आरोपी ने व्हाट्सएप स्टेटस लगाया, जिसमें लिखा था कि उसने अपने जीवन के आधे हिस्से को अपने हाथों से मार डाला। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले भी सरस्वती के एक भाई पर चाकू से हमला कर चुका था।

ये भी पढ़ें – उद्योग बन्धु की बैठक में निवेश मित्र व स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति पर जोर

आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

सरस्वती के भाई सुधाकर की शिकायत पर बोराबंडा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस का कहना है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments