गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित विष्णु मंदिर–काली मंदिर, गोलघर एवं हज़रत अली नक्की शाह उर्फ़ नक्को बाबा (रह.) परिसर में समाजसेवी स्वर्गीय कल्पनाथ सिंह की 23वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सेवा भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की स्मृति में प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, श्रद्धालुओं एवं समाजसेवियों ने सहभागिता की।
स्वर्गीय कल्पनाथ सिंह अपने जीवनकाल में सादगी, अनुशासन और मानव सेवा के लिए जाने जाते थे। वे समाज में सेवा, सहयोग और मानवीय मूल्यों को सर्वोपरि मानते थे। उनके द्वारा स्थापित संस्कार और विचार आज भी परिवार और समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।
सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय कल्पनाथ सिंह का संपूर्ण जीवन समाज सेवा के प्रति समर्पण का जीवंत उदाहरण रहा है। उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत “नर सेवा ही नारायण सेवा” आज के सामाजिक परिवेश में भी उतने ही प्रासंगिक हैं। इसी भावना के साथ यह सेवा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न किया गया।

ये भी पढ़ें – Ambedkar Nagar Murder: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या, सास-ससुर भी गिरफ्तार
परिवार ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी
कार्यक्रम आयोजक एवं स्वर्गीय कल्पनाथ सिंह के पौत्र जय वर्धन सिंह ने बताया कि पूज्य दादाजी की पुण्य स्मृति में प्रत्येक वर्ष सेवा कार्यों का आयोजन किया जाता है, ताकि समाज में आपसी सौहार्द, करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूती मिल सके।
शांति प्रार्थना के साथ समापन
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके दिखाए हुए सेवा, सद्भाव और मानवता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
