Tuesday, January 20, 2026
HomeUncategorizedसोलर प्लांट स्थापना में औरैया को प्रदेश में प्रथम बनाने का लक्ष्य

सोलर प्लांट स्थापना में औरैया को प्रदेश में प्रथम बनाने का लक्ष्य

औरैया (राष्ट्र की परम्परा)जनपद में पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने निर्देश दिए हैं कि नगर पालिका, नगर पंचायत एवं विनियमित क्षेत्र में स्वीकृत होने वाले सभी नए आवासीय नक्शों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत छत पर सोलर पैनल लगाना अनिवार्य किया जाए। इस संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों एवं जिला पंचायत को आगामी बोर्ड बैठकों में प्रस्ताव पारित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोलर पैनल न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक हैं, बल्कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल में सीधा आर्थिक लाभ भी प्रदान करते हैं। योजना के प्रचार-प्रसार को तेज करने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि अधिक से अधिक लोग आवेदन कर इसका लाभ उठा सकें।
परियोजना अधिकारी नेडा ने बताया कि जनपद में अब तक 1679 सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं, जबकि 300 अन्य उपभोक्ताओं के यहां स्थापना प्रक्रिया जारी है। जिलाधिकारी ने इस माह के अंत तक 2000 प्रतिष्ठानों का लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही निष्क्रिय वेंडरों को हटाने, बैंक ऋण से जुड़ी समस्याओं के समाधान और विद्युत संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के आदेश भी दिए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments