Saturday, January 24, 2026
HomeNewsbeatघुघली ब्लॉक में अवैध दवा दुकानों का जाल, बिना लाइसेंस बिक्री से...

घुघली ब्लॉक में अवैध दवा दुकानों का जाल, बिना लाइसेंस बिक्री से स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद महराजगंज के घुघली ब्लॉक में नियम-कानूनों को ताक पर रखकर बिना वैध लाइसेंस दवा दुकानों का संचालन किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। प्रमुख चौराहों और बाजारों में धड़ल्ले से चल रही ये दुकानें न केवल औषधि एवं ड्रग एक्ट का उल्लंघन हैं, बल्कि आम नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन के साथ खुला खिलवाड़ भी कर रही हैं।

स्थानीय नागरिकों के अनुसार, बीते लंबे समय से इन दुकानों पर बिना फार्मेसी लाइसेंस और प्रशिक्षित फार्मासिस्ट के दवाओं की खुलेआम बिक्री की जा रही है। नियमों के विपरीत बिना डॉक्टर की पर्ची के एंटीबायोटिक, दर्द निवारक, बुखार, एलर्जी और अन्य संवेदनशील दवाएं आसानी से उपलब्ध करा दी जाती हैं, जिससे मरीजों की सेहत पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि बिना लाइसेंस दवा बिक्री से गलत दवा, गलत मात्रा और एक्सपायरी दवाएं दिए जाने की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। खासकर एंटीबायोटिक दवाओं का अनियंत्रित उपयोग भविष्य में दवा प्रतिरोधक क्षमता (एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस) जैसी गंभीर समस्याओं को जन्म दे सकता है, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है।

ये भी पढ़ें – मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान: डीएम दीपक मीणा ने बूथों का औचक निरीक्षण कर परखी बीएलओ की उपस्थिति

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस अवैध कारोबार की शिकायतें कई बार स्वास्थ्य विभाग और औषधि निरीक्षक तक पहुंचाई गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। विभागीय चुप्पी को लेकर लोगों में गहरी नाराजगी है और सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किनके संरक्षण में ये अवैध दवा दुकानें संचालित हो रही हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इन दुकानों पर सख्ती नहीं की गई तो किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता। जनहित को ध्यान में रखते हुए लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल जांच अभियान चलाकर बिना लाइसेंस संचालित दवा दुकानों को बंद कराया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

आम जनता का साफ कहना है कि स्वास्थ्य से जुड़ा यह मामला अत्यंत संवेदनशील है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही जनता की जान पर भारी पड़ सकती है। प्रशासनिक सख्ती और नियमित निगरानी से ही ऐसे अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें – विराट के शतक पर भारी पड़ा हर्षित राणा का विकेट, इंदौर में भारत हारा सीरीज 2-1 से गंवाई

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments