मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। एल.टी. ग्रेड 2025 की परीक्षा जनपद में आयोग द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। तमलुद्दीन इंटर कॉलेज में परीक्षा निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया। उन्होंने कक्षाओं, अभिलेखों, सुरक्षा व्यवस्था और परीक्षा संचालन की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
अपर जिलाधिकारी पूरे परीक्षा दिन फील्ड विज़िट पर रहे और परीक्षा की शुचिता एवं पारदर्शिता बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उनके सतत निरीक्षण और निगरानी के परिणामस्वरूप परीक्षा शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और नकलमुक्त वातावरण में संपन्न हुई।
परीक्षा केंद्र प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं, जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।
