Wednesday, January 28, 2026
HomeNewsbeatसिकन्दरपुर में हॉस्पिटल रोड से पावर हाउस तक कूड़े का अंबार, बदबू...

सिकन्दरपुर में हॉस्पिटल रोड से पावर हाउस तक कूड़े का अंबार, बदबू से राहगीर और दुकानदार परेशान

सिकन्दरपुर / बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर के सबसे व्यस्त मार्गों में शामिल हॉस्पिटल रोड से पावर हाउस तक जाने वाली सड़क इन दिनों कूड़े-कचरे के अंबार से जूझ रही है। सड़क किनारे जगह-जगह फैला कूड़ा न केवल राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर रहा है।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा नियमित सफाई न किए जाने के कारण कूड़ा लगातार जमा होता जा रहा है। सड़क किनारे जहां रोजाना सैकड़ों लोग चाय और नाश्ता करने के लिए बैठते हैं, वहीं पास में फैली गंदगी और मक्खियों के कारण लोग वहां रुकने से कतराने लगे हैं। इससे दुकानदारों के कारोबार पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

राहगीरों के अनुसार हॉस्पिटल रोड से पावर हाउस तक का यह मार्ग रोजमर्रा की जिंदगी में बेहद अहम है। इसी रास्ते से मरीज, स्कूल-कॉलेज के छात्र, व्यापारी और आम नागरिक आवागमन करते हैं। तेज धूप और हवा के कारण कूड़े से उठने वाली बदबू दूर तक फैल जाती है, जिससे लोगों को भारी असुविधा होती है।

ये भी पढ़ें – समर्पण और शरणागत भाव से ही मिलते हैं भगवान: मऊ में श्री राम कथा के दौरान बोले किशोरी शरण जी महाराज

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार नगर पंचायत प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नियमित सफाई, कूड़ा उठान और डस्टबिन की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके और नगर की स्वच्छता बनी रहे।

ये भी पढ़ें – असम को बड़ी सौगात: पीएम मोदी ने काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमि पूजन किया, बोले—अब नॉर्थ ईस्ट नहीं रहेगा दूर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments