Saturday, January 24, 2026
Homeउत्तर प्रदेशतहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस: सीडीओ ने भूमि और जनकल्याण शिकायतों...

तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस: सीडीओ ने भूमि और जनकल्याण शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया

बेल्थरा रोड/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने प्रभारी जिलाधिकारी के रूप में भाग लिया और क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना।
सबसे अधिक शिकायतें राजस्व एवं भूमि विवाद जैसे कब्जा, सीमांकन, बटवारा और चकमार्ग अवरोध से संबंधित पाई गईं। इस पर सीडीओ ने राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर निष्पक्ष जांच का निर्देश दिया और कहा कि जमीन विवादों का समाधान पारदर्शिता व प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
जन-सुनवाई के दौरान अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनावश्यक देरी या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। साथ ही कार्यालयों में नियमित जन-सुनवाई की व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश भी दिया गया।
कार्यक्रम में कई शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया गया। राजस्व, विद्युत विभाग, नगर पंचायत, पुलिस और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई कर कई फरियादियों को राहत दी। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर भी तत्काल पैमाइश और कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए गए।
संपूर्ण समाधान दिवस के सफल आयोजन ने ग्रामीणों में भरोसा जगाया कि उनकी समस्याएँ सुनी जा रही हैं और उन पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments