देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत जनपद देवरिया में पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संजीव सुमन के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीमों ने अभियान को प्रभावी ढंग से जमीन पर उतारा।
दिनांक 16 जनवरी 2026 को थाना भटनी की मिशन शक्ति टीम ने कस्बा भटनी में महिलाओं और बच्चियों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान डायल 112, महिला हेल्पलाइन 181, वुमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, सीएम हेल्पलाइन 1076, वन स्टॉप सेंटर 181, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 और साइबर हेल्पलाइन 1930 जैसे महत्वपूर्ण नंबरों के प्रति जागरूक किया गया।
इसी क्रम में थाना एकौना की टीम ने श्रीमती नैना देवी शिक्षण संस्थान, बेलवा दुबौली में छात्राओं व महिलाओं को सुरक्षा उपायों, कानूनी अधिकारों और सहायता सेवाओं की जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त जनपद के सभी थानों द्वारा सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थानों और बाजार क्षेत्रों में पंपलेट वितरण कर महिलाओं को निर्भीक होकर सहायता लेने के लिए प्रेरित किया गया।
यह अभियान महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और अपराध के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
