नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। दिल्ली में किफायती आवास की तलाश कर रहे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने पहली बार विशेष रूप से सरकारी सेवा में कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए ‘कर्मयोगी आवास योजना’ शुरू की है। नए साल के मौके पर डीडीए ने इस योजना के तहत फ्लैट्स की कीमत पर 25 प्रतिशत तक की विशेष छूट देने की घोषणा की है।
किन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा लाभ?
यह योजना केवल सरकारी सेवा से जुड़े लोगों के लिए है। इसके अंतर्गत
• केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी
• सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी
• पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU)
• सरकारी बैंक
• स्थानीय निकाय
• ऑटोनॉमस संस्थान, विश्वविद्यालय और अन्य सरकारी संगठन
में कार्यरत या रिटायर्ड लोग आवेदन कर सकते हैं। पात्र आवेदकों को फ्लैट की बिक्री कीमत पर सीधे 25% डिस्काउंट मिलेगा, जिससे घर खरीदना काफी सस्ता हो जाएगा।
ये भी पढ़ें – बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले जारी, सिलहट में हिंदू शिक्षक का घर जलाया गया
1, 2 और 3 बीएचके के 1168 फ्लैट्स
कर्मयोगी आवास योजना के तहत कुल 1168 रेडी-टू-मूव फ्लैट्स उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें
• 1 बीएचके
• 2 बीएचके
• 3 बीएचके
तीनों कैटेगरी के आवास शामिल हैं, ताकि अलग-अलग आय वर्ग और जरूरतों वाले कर्मचारी इसका लाभ उठा सकें।
नरेला में स्थित हैं सभी फ्लैट्स
इस योजना के तहत सभी फ्लैट्स दिल्ली के नरेला क्षेत्र में बनाए गए हैं। ये आवास पॉकेट-9, सेक्टर A1 से A4 में स्थित हैं, जहां सड़क, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाएं पहले से मौजूद हैं। सभी फ्लैट्स ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर उपलब्ध हैं।
इच्छुक सरकारी कर्मचारी DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन और योजना से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें – पारिवारिक विवाद बना मौत की वजह, किराए के कमरे में युवक ने लगाई फांसी
