Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedमकर संक्रांति पर डीएम–एसपी ने गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाई खिचड़ी, मेला व्यवस्था...

मकर संक्रांति पर डीएम–एसपी ने गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाई खिचड़ी, मेला व्यवस्था का लिया जायजा

महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने पुलिस अधीक्षक के साथ गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर परंपरागत रूप से खिचड़ी अर्पित की। दोनों अधिकारियों ने गुरु गोरखनाथ का विधिवत दर्शन–पूजन कर जिले की सुख-समृद्धि की कामना की।
पूर्वाह्न मंदिर पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पूजन के उपरांत मंदिर परिसर एवं चौक खिचड़ी मेले का भ्रमण कर सुरक्षा व व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मेला परिसर में लगाए गए हेल्थ कैंप का अवलोकन करते हुए निर्देश दिया कि 24 घंटे चिकित्सकों की टीम आवश्यक स्टाफ व पर्याप्त दवाओं के साथ तैनात रहे, ताकि श्रद्धालुओं को त्वरित चिकित्सा सुविधा मिल सके।
उन्होंने मेले में आमजन की सुविधा के लिए स्थापित प्रमुख स्टालों, नियंत्रण कक्ष व अन्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही परिसर में निरंतर साफ-सफाई बनाए रखने तथा सभी सफाईकर्मियों की वर्दी में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला कैंप कार्यालय में बैठक कर मेला व्यवस्था,भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। बैठक में उपजिलाधिकारी सदर ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है और अब तक कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क, सक्रिय और समन्वय के साथ कार्य करते हुए खिचड़ी मेले के सफल, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आयोजन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments