सिकन्दरपुर/ बलिया(राष्ट्र की परम्परा)मकर संक्रांति पर प्रतिबंध के बावजूद मंझा की बिक्री जोरों परमकर संक्रांति के अवसर पर मंझा बिक्री पर प्रशासनिक प्रतिबंध के बावजूद सिकन्दरपुर (बलिया) में खुलेआम मंझा बेचे जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं। पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बावजूद कई दुकानदार चोरी-छिपे मंझा की बिक्री कर रहे हैं, जिससे हादसों की आशंका बढ़ गई है। प्रतिबंध का मुख्य उद्देश्य लोगों, विशेषकर बाइक सवारों और राहगीरों को घायल होने से बचाना है, क्योंकि प्रतिबंधित मंझा अक्सर घातक घटनाओं का कारण बनता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन केवल औपचारिक जांच करता है जबकि वास्तविक बिक्री अंधेरी गलियों और घरों में जारी रहती है। मकर संक्रांति पर पतंगबाज़ी का शौक चरम पर होता है, ऐसे में मंझा की अनियंत्रित बिक्री से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। नागरिकों ने कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि इस अवैध गतिविधि पर प्रभावी रोक लग सके।
