Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमासूम के अपहरण की कोशिश, ग्रामीणों की सतर्कता से टली बड़ी वारदात

मासूम के अपहरण की कोशिश, ग्रामीणों की सतर्कता से टली बड़ी वारदात

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामनगर ग्राम पंचायत में बुधवार देर शाम करीब 7 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब 6 वर्षीय मासूम बच्चे के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया। ग्रामीणों की सतर्कता से एक बड़ी वारदात टल गई और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिसवा राजा ग्राम पंचायत निवासी राज चौहान पुत्र गुड्डू चौहान (उम्र लगभग 6 वर्ष) को भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा राजा निवासी अनंत प्रजापति पुत्र सुरेश प्रजापति, हाल मुकाम सेमरा राजा, बहला-फुसलाकर ले जाता हुआ देखा गया। घटना सिसवा राजा नहर की पटरी के पास की बताई जा रही है, जहां से आरोपी बच्चे को उठाकर ले जा रहा था। बच्चे को ले जाते देख ग्रामीणों को संदेह हुआ, जिसके बाद शोर मचाते हुए लोगों ने आरोपी का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर दौड़ाकर पकड़ लिया।

मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। स्थिति को देखते हुए आरोपी और बच्चे को ग्राम प्रधान रामनगर के घर सुरक्षित रखा गया और तत्काल सदर कोतवाली महराजगंज को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सदर कोतवाल तीन पुलिस गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की तथा पीड़ित बच्चे के परिजनों से भी बातचीत की।

बताया गया कि सिसवा राजा का टोला रामनगर सदर कोतवाली क्षेत्र में आता है, जबकि सिसवा राजा गांव भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित है, जिसको लेकर क्षेत्राधिकार को लेकर स्थिति स्पष्ट की गई। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी के पास से एक छोटा चाकू और रस्सी भी बरामद की गई है, जिससे उसकी नीयत पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

हालांकि पुलिस की ओर से आरोपी को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया है। बच्चे को सदर कोतवाली शिकारपुर पुलिस चौकी ले जाया गया। पीड़ित बच्चे के परिजनों से थाने पर लिखित तहरीर देने को कहा गया है, ताकि विधिक कार्रवाई की जा सके।

घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते आरोपी नहीं पकड़ा जाता, तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। यह घटना एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में सतर्कता की आवश्यकता को उजागर करती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments