Wednesday, January 14, 2026
HomeNewsbeatडायल-112 की फुर्ती बनी जीवनरक्षक, मौत के मुंह से खींच लाई दो...

डायल-112 की फुर्ती बनी जीवनरक्षक, मौत के मुंह से खींच लाई दो जिंदगियां

भीषण सड़क हादसे में पीआरवी-6278 बनी देवदूत, ‘पीआरवी ऑफ द डे’ से सम्मानित

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद गोरखपुर में डायल-112 सेवा ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि आपात स्थितियों में यह आमजन के लिए संजीवनी की तरह काम करती है। सहजनवां थाना क्षेत्र के मगहर बाईपास पर हुए भीषण सड़क हादसे में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीआरवी-6278 की टीम ने दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की।

आमने-सामने की टक्कर से मचा हड़कंप

यह घटना 12 जनवरी 2026 की है, जब मगहर बाईपास पर एक ट्रक और टेलर के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक में सवार लोग वाहन के अंदर बुरी तरह फंस गए। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों ने तत्काल डायल-112 पर सूचना दी।

पीआरवी-6278 ने शुरू किया तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन

सूचना मिलते ही पीआरवी संख्या-6278 बिना समय गंवाए घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंचते ही पीआरवी कर्मियों ने हालात का तेजी से आकलन किया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने ट्रक में फंसे दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आई थीं।

ये भी पढ़ें – Sir Creek Alert: सर क्रीक में पाकिस्तान का बड़ा सैन्य जमावड़ा, असामरिक युद्ध की रणनीतिक तैयारी तेज

घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया

पीआरवी टीम ने घायलों को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहजनवां पहुंचाया, जहां उनका उपचार शुरू कराया गया। इसके साथ ही टीम ने घायलों के परिजनों और स्थानीय थाना पुलिस को भी तुरंत सूचना दी, जिससे विधिक कार्रवाई में किसी प्रकार की देरी न हो।

जनता ने की सराहना, यूपी-112 ने किया सम्मानित

पीआरवी टीम की संवेदनशीलता, तत्परता और समन्वय की स्थानीय नागरिकों ने खुले दिल से सराहना की।
इस सराहनीय कार्य को संज्ञान में लेते हुए यूपी-112 मुख्यालय, लखनऊ द्वारा पीआरवी संख्या-6278 को ‘पीआरवी ऑफ द डे’ घोषित किया गया।

उत्कृष्ट सेवा के लिए
• हेड कांस्टेबल श्याम सुन्दर चौहान (कमांडर)
• कांस्टेबल जगराम पटेल (सब-कमांडर)
• होमगार्ड गुरुदेव (पायलट)
को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

संकट की घड़ी में भरोसे का नाम – डायल-112

यह घटना न केवल उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यकुशलता और मानवीय संवेदना को दर्शाती है, बल्कि यह भी स्पष्ट संदेश देती है कि संकट की हर घड़ी में यूपी पुलिस आमजन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

ये भी पढ़ें – बहराइच: सशस्त्र सीमा बल द्वारा लोहड़ी पर्व का उल्लासपूर्ण आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा परिसर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments