July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कस्बे में मालवाहक ट्रक व डग्गामार वाहनों से अक्सर लगता है जाम

ट्राफिक पुलिस की चौराहे पर डूयुटी होने के बावजूद नहीं मिल रहा है जाम से निजात

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के रुपईडीहा भारत नेपाल सीमावर्ती कस्बे के नेशनल हाईवे 927 पर ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी के चलते डग्गामार वाहनों, बैट्री रिक्शा,रिक्शा,तांगा, ट्रक,टैंकरों व अन्य मालवाहक भारी वाहनों की दोहोरी व तिहरी लाइन लग जाती है,जिससे यहाँ इस मार्ग पर जाम की गंभीर स्थिति पैदा हो जाती है। कभी कभी तो लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। आए दिन हो रही जाम की समस्या को लेकर यहाँ थाने में होने वाली शांति कमेटी बैठक में रुपईडीहा व्यापार मंडल के पदाधिकारी रोड़ जाम पर सवाल उठाते रहते हैं। फिर भी रोड़ जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है। जबकि सेन्ट्रल बैंक चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस की डूयुटी हमेशा लगी रहती है। कस्बे के कुछ दुकानदारों ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस चौराहे पर सही तरीके से डूयुटी नहीं करती हैं इस लिए जाम की समस्या बनी रहती है। ज्ञात हो कि यहाँ रोड़ जाम लगने से पिछले कुछ दिनों में कई लोग वाहनों की चपेट में आकर घायल भी हो चुके हैं और पूर्व में आधा दर्जन से अधिक लोगों की दुर्घटना में मौत हो चुकी है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मूकदर्शक बने हुए हैं। जिसका खामियाजा रुपईडीहा कस्बा वासियों व अन्य जनमानस को भुगतना पड़ रहा है।