कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम गोदाम का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, सीलिंग प्रक्रिया और संबंधित अभिलेखों का सूक्ष्म परीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप व्यवस्थाओं के अनुपालन की समीक्षा करते हुए सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, रिकॉर्डिंग सिस्टम, प्रवेश-निकास नियंत्रण, गोदाम की सील और लॉक की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया। साथ ही ईवीएम से संबंधित अभिलेखों के अद्यतन और सुरक्षित संधारण की भी जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ईवीएम गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी निगरानी प्रणाली हर समय सक्रिय रहे तथा सीलिंग प्रक्रिया और अभिलेख संधारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। इसके साथ ही नियमित अंतराल पर निरीक्षण और सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी सर्वेश कुमार सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशासन के इस निरीक्षण से चुनावी तैयारियों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।
