देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद देवरिया में किसानों को तिलहन उत्पादन के प्रति जागरूक करने और आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने के उद्देश्य से तिलहन किसान मेला देवरिया का आयोजन 14 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे से विकास खंड पथरदेवा के ग्राम पकहाँ में किया जाएगा। यह आयोजन कृषि निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल (तिलहन) कार्यक्रम के अंतर्गत होगा।
मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तिलहन किसान मेला देवरिया में कृषि विभाग सहित कृषि से जुड़े विभिन्न विभागों की सक्रिय सहभागिता रहेगी। मेले में कृषि वैज्ञानिक किसानों को तिलहन की उन्नत खेती, अधिक उत्पादन देने वाली किस्में, संतुलित उर्वरक प्रयोग, कीट एवं रोग प्रबंधन तथा आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग की जानकारी देंगे।
मेले में विभिन्न विभागों के स्टालों के माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं, अनुदान, बीज वितरण, फसल बीमा, मृदा परीक्षण और तकनीकी सहायता से जुड़ी जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएगी। इससे किसानों को तिलहन उत्पादन बढ़ाने में सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित समय पर अपने-अपने विभागों के स्टाल अनिवार्य रूप से लगवाएं। उन्होंने कहा कि तिलहन किसान मेला देवरिया जैसे आयोजनों से किसानों को नवीन तकनीकों की जानकारी मिलती है और उनकी आय बढ़ाने के अवसर बनते हैं।
कृषि विभाग ने जनपद के अधिक से अधिक किसानों से अपील की है कि वे तिलहन किसान मेला देवरिया में पहुंचकर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन लें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
