महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद महाराजगंज के थाना पनियरा क्षेत्र में दिनदहाड़े ठगी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बैंक से रुपये निकालकर बाहर निकले एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को शातिर ठगों ने अपना शिकार बना लिया। ठगों ने चालाकी से कागज की गड्डी थमाकर 26 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नंबर-6 देव नगर निवासी सुरेश सिंह सोमवार की अपराह्न पंजाब नेशनल बैंक, पनियरा से 26 हजार रुपये निकालकर बाहर निकले ही थे। तभी पहले से घात लगाए दो अज्ञात उच्चकों ने उनसे बातचीत शुरू कर खुद को मददगार बताया और विश्वास में लेकर रूमाल में लिपटी कागज की गड्डी उनके हाथ में थमा दी। इसी दौरान ठग असली रुपये लेकर मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें – कलयुगी बेटे का खौफनाक चेहरा आया सामने, मां को पीटकर किया अधमरा
कुछ देर बाद जब बुजुर्ग ने गड्डी खोलकर देखी तो उसमें कागज निकले, जिससे ठगी का अहसास होते ही वह सकते में आ गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर थाना पनियरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस बैंक परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। दिनदहाड़े बैंक के पास हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से बैंक व बाजार क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी और मामले का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – नौतनवां में बड़ी कार्रवाई: साधारण दिखने वाली कार से निकली 18 किलो चरस
