महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद महाराजगंज के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुकरहर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही जन्म देने वाली मां पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों और लात-घूंसों से की गई बेरहमी भरी पिटाई में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी युवक की पहचान ऋषिकेश यादव के रूप में हुई है, जो अक्सर घर से बाहर रहता था। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह जैसे ही वह घर पहुंचा, बिना किसी स्पष्ट कारण के अपनी मां सलहंता देवी पत्नी बालकिशुन यादव पर अचानक हमला कर दिया। युवक ने पहले मां को जमीन पर गिराया और फिर लाठी-डंडों से तब तक पीटता रहा, जब तक वह अधमरी नहीं हो गई।
महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और किसी तरह युवक को काबू में किया। ग्रामीणों की तत्परता से महिला की जान बच सकी, अन्यथा बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था।
ये भी पढ़ें – नौतनवां में बड़ी कार्रवाई: साधारण दिखने वाली कार से निकली 18 किलो चरस
बताया जा रहा है कि ऋषिकेश यादव अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा है। उसने यह अमानवीय कदम क्यों उठाया, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है, हालांकि गांव में चर्चा है कि लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद के चलते यह घटना हुई।
घटना की सूचना मिलते ही ठूठीबारी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है और हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पीड़िता की तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
