आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण-2026 को त्रुटिरहित, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने के उद्देश्य से सोमवार को सूर सदन प्रेक्षागृह में विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आयोजित सत्र में सभी ईआरओ, एईआरओ और सुपरवाइजरों को ड्राफ्ट रोल के आलेख्य प्रकाशन के बाद नोटिस प्रक्रिया, दावे-आपत्तियों के निस्तारण तथा गुणवत्ता नियंत्रण के बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 6 जनवरी 2026 को किया जा चुका है। आयोगीय निर्देशों के अनुसार बीएलओ बूथ स्तर पर मतदाता सूची का वाचन कराते हुए फार्म-6, 6ए, 7 और 8 प्राप्त कर रहे हैं। जिन प्रकरणों में नाम मिलान या फोटो स्पष्ट नहीं है, वहां नोटिस जारी कर भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाएगा।
प्रशिक्षण में पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से नाम, पता, मोबाइल नंबर और दस्तावेजों की प्रामाणिकता जांच की प्रक्रिया समझाई गई। साथ ही 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र नागरिकों से अपील की गई कि वे 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 के बीच अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं या आवश्यक संशोधन कराएं, ताकि मतदाता सूची पूर्णतः शुद्ध और अद्यतन रहे।
