Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमतदाता सूची शुद्धिकरण को लेकर निर्वाचन प्रशासन सख्त

मतदाता सूची शुद्धिकरण को लेकर निर्वाचन प्रशासन सख्त

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत सभी विधानसभाओं में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में विधानसभा सदर 356 के अंतर्गत नगर पालिका कम्युनिटी हाल में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व / उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बीएलओ को एसआईआर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने नो-मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस जारी करने, मतदाता सूची में फोटो सुधार, नए मतदाताओं का नाम जोड़ने और स्थानांतरण की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फॉर्म-6 का उपयोग नए मतदाता पंजीकरण, 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नागरिकों तथा एक विधानसभा से दूसरी विधानसभा में नाम स्थानांतरण के लिए किया जाता है। यह फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भरा जा सकता है। वहीं फॉर्म-7 मृतक मतदाताओं या स्थान परिवर्तन के कारण नाम हटाने के लिए तथा फॉर्म-8 मतदाता विवरण में संशोधन के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है।

यह प्रशिक्षण अभियान मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे आगामी चुनावों में पारदर्शिता और विश्वसनीयता और अधिक सुदृढ़ होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments