Tuesday, January 13, 2026
HomeNewsbeatरोमांचक मुकाबले में बहराइच नवाब ने सुपर किंग्स को 7 रनों से...

रोमांचक मुकाबले में बहराइच नवाब ने सुपर किंग्स को 7 रनों से हराया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। स्वर्गीय कुशमेंद्र सिंह राणा की स्मृति में आयोजित ग्लैमर टाइप प्रीमियर लीग में क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। टूर्नामेंट का मुकाबला बहराइच नवाब और बहराइच सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें बहराइच नवाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 रनों से जीत दर्ज की।

मैच के मुख्य अतिथि पायनियर ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन सैयद आसिफ किरमानी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसीए सचिव इशरत महमूद खान और सुनील राय मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।

टॉस जीतकर बहराइच सुपर किंग्स के कप्तान त्रिपुरेश मिश्रा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। निर्धारित 22 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए बहराइच नवाब ने 7 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। टीम की ओर से शाद ने शानदार 73 रन, समर ने 35 रन और समर तिवारी ने 23 रनों का योगदान दिया। सुपर किंग्स की तरफ से ओम ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि अभिषेक और दिव्यांशु को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें – विद्यालय भूमि व पेड़ कटान मामले में प्रधान-ग्रामीणों का प्रदर्शन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहराइच सुपर किंग्स की टीम ओम ठाकुर के शानदार 71 रन और आयुष प्रताप सिंह के 31 रनों के बावजूद 178 रन ही बना सकी। इस तरह बहराइच नवाब ने यह मुकाबला 7 रनों से अपने नाम कर लिया।

शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए सम्राट तिवारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जबकि समर आब्दी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच में अंपायर की भूमिका आतिफ खान और अकील अहमद ने निभाई। स्कोरर के रूप में यश चौरसिया मौजूद रहे। आंखों देखा हाल आदिल जमीर ने सुनाया, जबकि लाइव प्रसारण गोविंद सिंह चौहान द्वारा किया गया। मुकाबले के दौरान इफ्तिखार अली, सुनील राय, रामानंद सिंह, देवाशीष राय, आयुष चित्रांश, कार्तिकेय सिंह, तुषार सोनी, आशुतोष कैराती, सारिक, उत्कर्ष सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें – विद्यालय भूमि व पेड़ कटान मामले में प्रधान-ग्रामीणों का प्रदर्शन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments