Tuesday, January 13, 2026
HomeNewsbeatविद्यालय भूमि व पेड़ कटान मामले में प्रधान-ग्रामीणों का प्रदर्शन

विद्यालय भूमि व पेड़ कटान मामले में प्रधान-ग्रामीणों का प्रदर्शन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद बहराइच के ब्लॉक नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरा में स्थित एक निजी माध्यमिक विद्यालय की भूमि और पेड़ों पर अवैध कब्जे को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि इंद्रबली माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक द्वारा विद्यालय की जमीन पर लगे करीब 20 वर्ष पुराने यूकेलिप्टस और सागवान के लगभग 400 पेड़ों को काटकर भूमि हड़पने की कोशिश की जा रही है।

इस मामले को लेकर वर्तमान ग्राम प्रधान केशव प्रसाद और पूर्व प्रधान मन्नू लाल के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी (SDM) नानपारा मुख्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई।

ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय का निर्माण गांव के लोगों के सहयोग से किया गया था और ग्रामीणों द्वारा काफी भूमि विद्यालय के नाम दान की गई थी। बीते लगभग 20 वर्षों से विद्यालय बंद पड़ा है। इसी भूमि पर लगे यूकेलिप्टस और सागवान के पेड़ों को प्रबंधक ने करीब 16 से 20 लाख रुपये में बेच दिया और मजदूरों के जरिए कटान कराया जा रहा था।

ये भी पढ़ें – जवाहरलाल नेहरु पीजी कालेज में एनएसएस इकाइयों ने मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती

ग्रामीणों की शिकायत पर एक दिन पहले ही स्थानीय लेखपाल के माध्यम से SDM नानपारा ने पेड़ों की कटाई रुकवा दी थी और दोनों पक्षों को संबंधित अभिलेखों के साथ तलब किया गया था। बावजूद इसके, अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन शांत हुआ।

ये भी पढ़ें – http://दबे कुचले व गरीबों ,महिलाओं की प्रबल हितैषी हैं प्रियंका गांधी – डॉ धर्मेन्द्र पांडेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments