Tuesday, January 13, 2026
HomeUncategorizedराष्ट्रीय युवा दिवस पर ‘रन फॉर स्वदेशी’ से जागी स्वदेशी चेतना

राष्ट्रीय युवा दिवस पर ‘रन फॉर स्वदेशी’ से जागी स्वदेशी चेतना

मऊ।(राष्ट्र की परम्परा)
स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में डीसीएसके पीजी कॉलेज, मऊ में स्वदेशी चेतना और युवा जागरूकता को समर्पित कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन मेरा युवा भारत केंद्र, मऊ एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में 12 जनवरी को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत ‘रन फॉर स्वदेशी’ तथा एक प्रेरणादायी संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी अपनाने और राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत करना रहा।
प्रातःकाल आयोजित ‘रन फॉर स्वदेशी’ की शुरुआत महाविद्यालय परिसर से हुई, जो रेलवे स्टेशन तक जाकर पुनः कॉलेज परिसर में समाप्त हुई। इसमें छात्र-छात्राओं, एनएसएस स्वयंसेवकों एवं स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ के माध्यम से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग, स्वस्थ जीवनशैली और आत्मनिर्भरता का सशक्त संदेश दिया गया।
इसके पश्चात महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस रूम में संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. शर्वेश पांडेय ने की। संगोष्ठी की संयोजक मेरा युवा भारत की उप निदेशिका राशि मिश्रा रहीं, जबकि सह संयोजक विशाल जायसवाल एवं रविन्द्र कुमार रहे। मुख्य अतिथियों में डॉ. हेमंत यादव, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे तथा पंकज तिवारी, विभाग संयोजक स्वदेशी जागरण मंच उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के राष्ट्रवादी विचारों, युवाओं की भूमिका और स्वदेशी के आर्थिक व सामाजिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन ओमकार सिंह ने किया। अंत में युवाओं से अनुशासन, सेवा भाव और स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया गया तथा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments