Tuesday, January 13, 2026
HomeUncategorizedदेवरिया में चिट फंड धोखाधड़ी का पर्दाफाश

देवरिया में चिट फंड धोखाधड़ी का पर्दाफाश

देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद देवरिया में चिट फंड के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी निवेश कंपनी चलाने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना गौरीबाजार पुलिस ने आस्था लाइफ रियलिटीज लिमिटेड नामक कंपनी की आड़ में निवेशकों से धोखाधड़ी करने वाले दो मुख्य आरोपियों को खरोह चौराहे के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनंद कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर श्री हरीराम यादव के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त अनिता देवी और उनके पति इन्द्रासन यादव ने गौरीबाजार-हाटा रोड पर संचालित अपनी कंपनी के माध्यम से करीब 250 से अधिक लोगों से निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये एकत्र किए। बेहतर रिटर्न का झांसा देकर निवेशकों को फंसाया गया और बाद में कंपनी बंद कर आरोपी फरार हो गए।
इस मामले में 27 सितंबर 2025 को पीड़ित रामसमुझ यादव निवासी लबकनी द्वारा थाना गौरीबाजार में तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर धोखाधड़ी और जालसाजी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में कई पुलिस टीमें लगाई गई थीं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में अन्य सहयोगियों और धनराशि की बरामदगी को लेकर भी जांच तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि निवेशकों से जुड़े सभी तथ्यों की गहन पड़ताल की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments