मुजफ्फरपुर (राष्ट्र की परम्परा)। सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघरा गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने अपने दामाद आयुष कुमार (27) को गोली मारकर हत्या कर दी। गोली सिर के पास लगी, जिससे आयुष की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा, जबकि घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
घटना का कारण: प्रेम विवाह
परिवारिक सूत्रों के अनुसार, आयुष कुमार की शादी उसी गांव की तन्नू कुमारी से हुई थी। आयुष एक निजी बैंक में कार्यरत था और इसी दौरान दोनों का प्रेम विवाह हुआ। शादी से नाराज लड़की के परिजन ने आयुष को धमकियां देना शुरू कर दिया। कथित रूप से पहले भी दो बार सड़क दुर्घटना के माध्यम से उसकी हत्या की कोशिश की गई थी, लेकिन वह बच गया।
ये भी पढ़ें – पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
अब नाराज पिता ने आयुष को घर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी तन्नू कुमारी ने भी पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता ने ही उसके पति की हत्या की है।
पुलिस कार्रवाई
सिवाईपट्टी थाना के प्रभारी ने कहा कि मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर हत्या करने वाले पिता को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें – Bengaluru Murder: आग नहीं, दम घोंटकर हुई सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या
