वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)। वाराणसी के दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत प्रशासन ने सोमवार सुबह ध्वस्तीकरण अभियान शुरू कर दिया। चौक थाना की तरफ से बुलडोजर दालमंडी में प्रवेश करते ही मलबा हटाने का काम शुरू हो गया। इस दौरान पुलिस, प्रशासन और पीडब्ल्यूडी की टीम मौके पर मौजूद रही और सुरक्षा के लिए भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए।
बुलडोजर से मकान तोड़ने की कार्रवाई
पहले हथौड़े से कार्रवाई की गई थी, अब बुलडोजर का इस्तेमाल कर मकानों को तोड़ा जाएगा। अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर ध्वस्तीकरण प्रक्रिया की निगरानी की और सुनिश्चित किया कि कार्य सुरक्षित और प्रभावी ढंग से संपन्न हो।
ये भी पढ़ें – पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
दुकानदारों का विरोध जारी
ध्वस्तीकरण के दौरान दुकानदारों ने विरोध जताया। उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा दो महीने से यही कहा जा रहा है कि उनके मकानों का नक्शा पास नहीं है। दुकानदारों का आरोप है कि उनके मकान नियमों के विरुद्ध नहीं बनाए गए हैं, इसलिए उन्होंने कार्रवाई को रोकने की मांग की।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना के तहत कार्रवाई नियमानुसार जारी रहेगी और सड़क विस्तार कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – Bihar Love Story: 60 साल की महिला ने 25 साल छोटे प्रेमी से रचाई शादी
