Tuesday, January 13, 2026
HomeUncategorizedट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। छपरा–अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आने से रविवार की देर शाम खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के पास एक 65 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेन करीब 45 मिनट तक मौके पर खड़ी रही, जिससे रेलवे क्रॉसिंग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पार करने के बाद त्रिपाठी मार्केट रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 200 मीटर पूरब हुआ। बताया गया कि महिला अचानक ट्रेन के सामने आ गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर महिला को बचाने का प्रयास किया, लेकिन इंजन की चपेट में आने से वह ट्रैक के किनारे गिर पड़ी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के चलते रेलवे क्रॉसिंग का फाटक लगभग पौने घंटे तक बंद रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। घंटों बाद ट्रेन के रवाना होने के बाद यातायात बहाल हुआ और राहगीरों ने राहत की सांस ली।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments