मऊ (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के नगर पंचायत कोपागंज स्थित मदरसा जामे उलूम पर रविवार की दोपहर नायब तहसीलदार अमरनाथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एसआईआर संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत तैनात बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नायब तहसीलदार ने बताया कि रविवार की शाम पांच बजे तक उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मतदान बूथ पर संबंधित बीएलओ ड्राफ्ट मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि बीएलओ के पास पर्याप्त संख्या में फॉर्म-6 एवं घोषणा पत्र उपलब्ध हैं। सभी उत्तर प्रदेशवासियों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने मतदान बूथ पर जाकर ड्राफ्ट मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें। यदि किसी मतदाता का नाम सूची में दर्ज नहीं है तो फॉर्म-6 एवं घोषणा पत्र भरकर बीएलओ को सौंप दें, जिससे अंतिम मतदाता सूची में नाम शामिल किया जा सके।
नायब तहसीलदार ने यह भी बताया कि जिन मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में दर्ज है, लेकिन विवरण में किसी प्रकार की त्रुटि है, वे फॉर्म-8 भरकर बीएलओ को दें, ताकि त्रुटियों का समय रहते सुधार किया जा सके। इस अवसर पर संबंधित कर्मचारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
