Tuesday, January 13, 2026
HomeUncategorizedSIR 2026 के तहत मतदाताओं के लिए नई सुविधा शुरू

SIR 2026 के तहत मतदाताओं के लिए नई सुविधा शुरू

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) 2026 के तहत मतदाताओं की सुविधा बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल की है। ‘बुक-ए-कॉल विद बीएलओ’ सेवा के माध्यम से अब कोई भी मतदाता अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से सीधे फोन पर बात करने के लिए कॉल बुक कर सकता है। यह सुविधा मतदाता सूची से जुड़ी हर तरह की जानकारी, संशोधन और मार्गदर्शन के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हो रही है।
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के आधिकारिक पोर्टल voters.eci.gov.in या ECINET ऐप पर अपने मोबाइल नंबर से लॉग-इन करना होगा। जिन मतदाताओं का मोबाइल नंबर पहले से पंजीकृत नहीं है, वे सरल Sign Up प्रक्रिया के माध्यम से नाम, मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
लॉग-इन के बाद बुक-ए-कॉल विद बीएलओ विकल्प पर जाकर EPIC नंबर या रिफरेंस नंबर के माध्यम से खोज करने पर मतदाता को अपना नाम, मतदान केंद्र और संबंधित बीएलओ की जानकारी मिल जाती है। इसके बाद रिक्वेस्ट कॉल बैक विकल्प चुनते ही कॉल बुक हो जाती है और 48 घंटे के भीतर बीएलओ मतदाता से संपर्क करते हैं।
यदि किसी मतदाता के पास EPIC नंबर उपलब्ध नहीं है, तो वह राज्य, जनपद, विधानसभा क्षेत्र और बूथ की जानकारी देकर भी इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। उत्तर प्रदेश SIR 2026 बुक-ए-कॉल विद बीएलओ सेवा विशेष रूप से उन मतदाताओं के लिए लाभकारी है, जो नाम जोड़ने, संशोधन, पता परिवर्तन या अन्य चुनावी प्रक्रियाओं से जुड़ी सहायता चाहते हैं।यह पहल न केवल पारदर्शिता को बढ़ावा देती है, बल्कि मतदाता और निर्वाचन तंत्र के बीच सीधा संवाद स्थापित कर लोकतंत्र को और सशक्त बनाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments