देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)जनपद देवरिया में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत भटनी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। देवरिया भटनी पुलिस चोरी गिरफ्तारी के मामले में पुलिस ने बंद हार्नबिल शुगर मिल, नूरीगंज से विद्युत सामग्री चोरी करने वाले दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कॉपर तार, एल्यूमिनियम और लोहे से जुड़ा भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में अपराध नियंत्रण अभियान लगातार प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी अंशुमन श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थाना भटनी पुलिस ने यह कार्रवाई की।
दिनांक 09 जनवरी 2026 की रात्रि बंद हार्नबिल शुगर मिल नूरीगंज के सुरक्षाकर्मी द्वारा चोरी की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और मौके के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी के सामान के साथ पकड़ लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान सोनू गोंड़ पुत्र राजकुमार गोंड़ निवासी तिवारीपुर, थाना बरहज, जनपद देवरिया तथा सागर डोम पुत्र मुन्ना डोम निवासी डाक बंगला रोड, थाना उभाव, जनपद बलिया के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बोरी कॉपर तार और तीन बोरी विद्युत संबंधी एल्यूमिनियम व लोहे का सामान बरामद किया है। इस संबंध में थाना भटनी पर मु0अ0सं0-08/2026 के अंतर्गत धारा 303(2) व 317(2) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक बाके यादव, कांस्टेबल अरविंद यादव, जितेंद्र यादव और अमन कुमार शामिल रहे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच भय और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है।
देवरिया में अपराध नियंत्रण अभियान को मिली बड़ी कामयाबी
RELATED ARTICLES
