Thursday, October 30, 2025
Homeआजमगढ़दो वाहनों की टक्कर में दर्जन भर घायल, चार की हालत गंभीर

दो वाहनों की टक्कर में दर्जन भर घायल, चार की हालत गंभीर

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)l अतरौलिया थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर बाजार के पास पिकअप व ब्रेजा कार की आपसी टक्कर में श्रद्धालु सहित लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चार की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रविवार की दोपहर 1 बजे गोविंद एकादशी का स्नान कर, घर वापस लौटते समय एक पिकअप पर लगभग आधा दर्जन श्रद्धालु अपने घर, मऊ जनपद के कोपागंज जा रहे थे। जैसे ही कबीरुद्दीनपुर के समीप पहुंचे कि सामने से एक ब्रेजा कार जो, एक कार को ओवरटेक करने के चक्कर में पहले कार को टक्कर मारी फिर सामने से आरही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप में जा टकराई। ब्रेजा और पिकअप का टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। दुर्घटना में पिकअप में सवार श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायलों को अतरौलिया स्थित अस्पताल ले जाया गया। इस दुर्घटना में मुनिया पत्नी दीपचंद 45 वर्ष, राजकुमारी पत्नी भीम 45 वर्ष, फूलमती पत्नी कृष्णा राजभर 40, कुसमी पत्नी रामनयन 42, तथा रवि प्रकाश पुत्र मुन्ना 17 वर्ष कोपागंज मऊ निवासी तथा ब्रेजा सवार संदीप पुत्र हरिराम 40 वर्ष तथा उनकी पत्नी डिंपल 35 वर्ष भी घायल हो गई। कार में सवार कपिल देव त्यागी, निवासी कप्तानगंज को मामूली चोट लगी। घायलों में मुनिया, राजकुमारी, फूलमती, कुसमी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments