December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीडीओ ने बेसिक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की की समीक्षा


देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कम्पोजिट ग्राण्ट, एन०पी०एस० एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी। कम्पोजिट ग्राण्ट से कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा में पाया गया कि जनपद में कुल विद्यालयों की संख्या – 2120 के सापेक्ष 2098 विद्यालयों में कुल-4677 कार्य प्रारम्भ किया गया है। जिसमें अभी तक 3579 विद्यालयों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 1098 विद्यालयों में कार्य गतिमान है एवं प्रेरणा पोर्टल पर 1223 कार्य अपडेट किये गये हैं। संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सचेत किया गया कि तत्काल शेष विद्यालयों में कार्य प्रारम्भ करायें तथा जो कार्य प्रगति में है उसमें तेजी लाते हुए कार्य को पूर्ण करायें तथा पूर्ण कार्यों को प्रेरणा पोर्टल पर अपडेट करायें।
कम्पोजिट ग्रांट के अन्तर्गत कुल 2030 विद्यालयों की रंगाई-पुताई का कार्य किया जाना है जिसमें से 1483 विद्यालयों की रंगाई-पुताई का कार्य पूर्ण कर दिया गया है, 547 विद्यालयों में रंगाई-पुताई का कार्य गतिमान है एवं 90 विद्यालयों की पुगाई-पुताई का कार्य अवशेष हैं। इनमें विकास खण्ड-बैतालपुर में 13, भटनी में 18, भागलपुर में 07, लार में 14, सलेमपुर में 13, रूद्रपुर में 07 विद्यालयों में सबसे ज्यादा अवशेष है। इन अवशेष विद्यालयों में 35 विद्यालयों में रंगाई-पुताई नहीं होना है, क्योंकि या तो वह जर्जर हैं अथवा उनकी रंगाई-पुताई ठीक है। खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने विकास क्षेत्र के अन्तर्गत अवशेष विद्यालयों में रंगाई-पुताई कार्य में तेजी लाते हुए इसे शीघ्र पूर्ण करायें।
एन०पी०एस० में कुल 2517 अध्यापकों का फार्म भराया जाना था जिसमें से मात्र 2498 फार्म भराया गया है एवं 19 अवशेष हैं एवं 408 प्राप्त आवेदन के सापेक्ष प्रान आवंटन कर दिया गया है। अब तक एन०पी०एस० हेतु लम्बित फार्म बरहज में 02, भागलपुर 02, भटनी में 01, भाटपाररानी में 01, देवरिया सदर में 07, पथरदेवा में में 02, रामपुरकारखाना में 01, सलेमपुर में 01, तरकुलवा में 02 है। माह दिसम्बर, 2022 के अन्त तक अवशेष अध्यापकों का एन०पी०एम० एकाउन्ट खुलवा दिया जायेगा।