Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबीएलओ और कंप्यूटर ऑपरेटर ने बरती लापरवाही

बीएलओ और कंप्यूटर ऑपरेटर ने बरती लापरवाही

सैकड़ों गलत नाम जोड़ने का आरोप

मऊ( राष्ट्र की परम्परा )निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एसआईआर के साथ ही पंचायत चुनाव को निष्पक्ष संपन्न करने के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं मृतक , शादीशुदा महिलाओं का नाम हटाने एवं नए नाम को जोड़ने की कवायद जारी है। उधर जनपद के मधुबन स्थित ग्राम पंचायत कटघरा शंकर के पूरवा कमरौली में बीएलओ एवं तहसील के कंप्यूटर ऑपरेटर पर गांव के एक दर्जन लोगों ने आरोप लगाया कि दोनों के मिलीभगत के चलते अन्य गांव के सैकड़ों लोगों का नाम जोड़ दिया गया है। बीएलओ के द्वारा अनियमितता बरतने से क्षुब्ध ग्राम सभा के एक दर्जन से अधिक लोगों ने उपजिलाधिकारी मधुबन को शिकायती पत्र देते हुए मतदाता सूची की जांच करा कर बीएलओ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।

इसे भी पढ़ें –बी०एस०एस० परशुराम सेना के महामंत्री मनोनीत हुए दुर्गा पाण्डेय

इस संबंध में उपजिलाधिकारी मधुबन राजेश अग्रवाल का कहना है कि ग्रामीणों के आरोप की जाँच कराई जाएगी। यदि निर्वाचन आयोग के कार्यों में बीएलओ की भूमिका संदिग्ध पायी गयी तो सम्बंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।इस अवसर पर अवधेश गिरी, दुर्ग विजय मल्ल, रिंकू सिंह, बृकेश गोस्वामी, धर्मेंद्र सिंह, रंजना देवी, संजय मल्ल आदि रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments