बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l नगरपालिका क्षेत्र स्थित कृष्ण इंटर कॉलेज आश्रम के मैदान में गुरुवार को राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आजमगढ़ और बड़हलगंज की टीमों के बीच खेला गया। मुकाबले का शुभारंभ सपा के राष्ट्रीय महासचिव विनय शंकर तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक लगाकर किया।
फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं, जिससे मैच का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से किया गया। पेनाल्टी में आजमगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़हलगंज को 3 गोल से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। बड़हलगंज की टीम उपविजेता रही।
मैच के दौरान मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा और पूरे आयोजन में खेल भावना का उत्साह देखने को मिला। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल मौजूद रहीं, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान करने का कार्य मुख्य अतिथि शेखर गुप्ता (मानव सेवा संस्थान, बड़हलगंज) द्वारा किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन इंडियन डाइवर्सिटी पब्लिक स्कूल की ओर से किया गया, जिसकी जिम्मेदारी प्रधानाचार्य केशवानंद तिवारी ने निभाई।
इस अवसर पर छोटेलाल तिवारी, काजू तिवारी, संजय मद्देशिया, दिलीप मद्देशिया, महेश यादव, रमेश सिंह, मोहन मद्देशिया, अशोक मद्देशिया, विष्णु जायसवाल, मैनेजर चौहान, मनोज गुप्ता, दीपु तिवारी, लकी गुप्ता, प्रतीक मद्देशिया, अमित दीक्षित, राम तिवारी, शिवम द्विवेदी, सुजल मद्देशिया, राज मद्देशिया, आदित्य भार्गव, ऋषि सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
मैच में कमेंट्री की भूमिका श्रीधर पांडे ने निभाई।
राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सफल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
फाइनल मुकाबले में आजमगढ़ ने बड़हलगंज को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा
RELATED ARTICLES
