Wednesday, January 14, 2026
HomeNewsbeatउत्तर प्रदेश में 4 IAS अफसरों का तबादला, नई तैनाती जारी

उत्तर प्रदेश में 4 IAS अफसरों का तबादला, नई तैनाती जारी

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए चार आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार, राज्य के पर्यटन, सूचना और औद्योगिक विकास से जुड़े अहम विभागों में बदलाव किया गया है।

राज्य के महानिदेशक पर्यटन राजेश कुमार द्वितीय को अब राज्य मानवाधिकार आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, राज्य सूचना आयोग में तैनात डॉ. वेदपति मिश्रा को नया महानिदेशक पर्यटन बनाया गया है।

इसके अलावा, लंबे समय से प्रतीक्षारत चल रहे प्रशांत कुमार को राज्य सूचना आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। सरकार ने प्रांजल यादव से सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया है। हालांकि, वह सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के पद पर बने रहेंगे। सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें – रेलवे प्रशासन की कार्रवाई से उग्राये दुकानदार सपा जिला अध्यक्ष ने दिया मदद का भरोसा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments