Wednesday, January 14, 2026
HomeHealthनिःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 300 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 300 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

मगहर/संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के नगर पंचायत मगहर में डॉमिनेंट एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरुवार को डॉमिनेंट क्लासेस परिसर में निःशुल्क एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के लगभग 300 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श और निःशुल्क दवाओं का लाभ उठाया।
चिकित्सा शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्र एवं जिला कार्यसमिति सदस्य व जिला संयोजक ‘मन की बात’ भाजपा, संत कबीर नगर गौरव कुमार निषाद ने फीता काटकर किया। अतिथियों ने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए जनहित में ऐसे आयोजनों को समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
शिविर में जनरल फिजिशियन, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक एवं फिजियोथेरेपी से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की गई। साथ ही आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श और दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया।
शिविर में सेवाएं देने वाले प्रमुख चिकित्सकों में डॉ. सौरव सिंह यादव (एमबीबीएस), डॉ. के. डी. वर्मा (बीएचएमएस), डॉ. तनमय मल्लिक (बीएचएमएस), डॉ. शत्रुघ्न गुप्ता (बीएएमएस) तथा डॉ. राहुल प्रिया (कंसल्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट) शामिल रहे।
ट्रस्ट अध्यक्ष रितेश पासवान ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा और मानवता को पहुंचाना है। भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक एवं जनहितकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे। स्थानीय लोगों ने शिविर की सराहना करते हुए ट्रस्ट एवं पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता सुजीत गुप्ता, कृतेश पासवान , सभासद रईस आलम सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments