Wednesday, January 14, 2026
HomeNewsbeatTrain Cancelled Alert: 7 से 9 जनवरी तक कई ट्रेनें रद्द, यात्रा...

Train Cancelled Alert: 7 से 9 जनवरी तक कई ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले स्टेटस जरूर चेक करें

देश के कई हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच रेलवे संचालन भी प्रभावित हो रहा है। इसी क्रम में टाटानगर रेल मंडल से होकर गुजरने वाले यात्रियों के लिए अहम सूचना सामने आई है। रेलवे प्रशासन ने 7 जनवरी 2026 से 9 जनवरी 2026 तक कई MEMU और पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। यह निर्णय पूरी तरह यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

क्यों रद्द की गईं ट्रेनें?

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, चक्रधरपुर रेल मंडल के कुछ सेक्शन इन दिनों बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। इन इलाकों में जंगल से सटे रेलवे ट्रैक पर जंगली हाथियों की लगातार आवाजाही देखी जा रही है। हाथियों के अचानक रेलवे लाइन पर आ जाने से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने अस्थायी रूप से ट्रेनों का संचालन रोकने का निर्णय लिया है।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन स्टेटस अवश्य जांच लें।

ये भी पढ़ें – उन्नाव गैंगरेप केस में बड़ा आदेश: राउज एवेन्यू कोर्ट ने पीड़िता की आवाज के फॉरेंसिक सैंपल को दी मंजूरी

7 से 9 जनवरी 2026 तक रद्द रहने वाली ट्रेनें

• 68010 / 68009 / 68006 / 68011
चक्रधरपुर–टाटानगर–खड़गपुर–टाटानगर–चक्रधरपुर MEMU (दोनों ओर से कैंसिल)

• 68019 / 68020
टाटानगर–गुआ–टाटानगर MEMU (दोनों ओर से कैंसिल)

• 68043 / 68044
टाटानगर–राउरकेला–टाटानगर MEMU (दोनों ओर से कैंसिल)

• 18176 / 18175
झारसुगुड़ा–हटिया–झारसुगुड़ा MEMU (दोनों ओर से कैंसिल)

• 58151 / 58152
बड़ामपहाड़–बंगिरिपोसी–बड़ामपहाड़ पैसेंजर ट्रेन (दोनों ओर से कैंसिल)

यात्रियों के लिए सलाह

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हालात सामान्य होते ही ट्रेनों का संचालन फिर से बहाल कर दिया जाएगा। तब तक यात्रियों को वैकल्पिक साधनों की योजना बनाने और यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से जानकारी लेने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें – Venezuela Update: ट्रंप का बड़ा ऐलान — वेनेज़ुएला के 30–50 मिलियन बैरल तेल को अमेरिका को हस्तांतरित किया जाएगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments